कोरोना काल मे स्कूल बंद हैं तथा बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। लंबे समय तक कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर पढ़ाई करने से बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय व स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने ऑनलाइन व डिजिटल माध्यमों से हो रही पढ़ाई के लिए प्रज्ञता नाम से गाइडलाइन जारी की हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी इन दिशा निर्देशों के पालन के आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड सरकार के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस आशय का पत्र जारी किया है। नई गाइडलाइन्स के मुताबिक अब प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई 30 मिनट से अधिक नही करायी जाएगी। ऐसे ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 30 से 45 मिनट की अवधि की अधिकतम 2 क्लास ही रखी जा सकती हैं। वहीं 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए भी 30 से 45 मिनट की अधिकतम 4 क्लास आयोजित की जा सकेंगी।

 

https://jansamvadonline.com/health/n-95-mask-failed-to-stop-corona-virus/