गोपेश्वर, 5 फरवरी: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 जनपद चमोली के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग, थराली व बद्रीनाथ से निर्वाचन लड रहे 15 प्रत्याशियों को संबंधित आरो द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला सभागार गोपेश्वर में निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टरों का प्रथम निरीक्षण व्यय प्रेक्षक अजय कुमार जैन द्वारा किया गया।
निर्वाचन व्यय लेखा के निरीक्षण में बद्रीनाथ विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी मुकेश कोषवाल, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील हटवाल स्वंय एंव उनके अभिकर्ता अनुपस्थित रहें। वहीं थराली विधानसभा से उतराखण्ड जन एकता पार्टी के नेनीराम, निर्दलीय गणेश कुमार, आम आदमी पार्टी गुडडु लाल तथा विधानसभा कर्णप्रयाग उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी डॉ मुकेश पन्त, निर्दलीय प्रत्याशी बलवन्त सिंह नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी मदनमोहन भण्डारी, निर्दलीय टीका प्रसाद, न्याय धर्म सभा से रंजना रावत, यूकेडी से उमेश खण्डूरी, सीपीआई (एमएल) से इन्द्रेश मैखुरी, भाजपा से अनिल नौटियाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी सुरेशी देवी व आम आदमी प्रत्याशी दयाल सिंह विष्ट स्वयं एवं उनके अभिकर्ता अनुपस्थित रहे। संबंधित रिटर्निग ऑफीसर द्वारा उक्त सभी प्रत्याशियों के लेखा प्रस्तुत न करने पर नोटिस जारी किया है जिन्हें 8 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे पुनः लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं इस तिथि को भी लेखा प्रस्तुत न करने पर संबंधित प्रत्याशियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी जारी की गई है