24 मार्च 2025, हल्द्वानी, रामपुर रोड हाईवे पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल नवविवाहिता ने उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं हादसे में महिला के पति की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि नवविवाहित चार माह की गर्भवती थी। इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी 20 वर्षीय काशिफा व उसके पति यूसुफ अंसारी बाइक पर बिलासपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में काशिफा व उसके पति यूसुफ दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान काशिफा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चार नवंबर 2024 को काशिफा का निकाह हुआ था और वह चार महीने की गर्भवती थी।. कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
