क्या अजीब इतेफाक है कि हिदुस्तान के 73 वें स्वाधीनता दिवस की विदाई के  साथ भारतीय क्रिकेट के दो नायब हीरे 7- 3 भी हुए अलविदा

एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा….IPL अभी खेलते रहेंगे,
टेस्ट से पहले ही हो चुके हैं रिटायर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टेस्ट क्रिकेट से एमएस धोनी पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे और अब शनिवार 15 अगस्त को धोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अभी IPL खेलते रहेंगे. बता दें कि धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. साथ ही 39 वर्षीय धोनी के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं धोनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ”आप लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर ही समझें।

धोनी के रिटायरमेंट की खबरें सुनकर सभी हैरान हैं।

धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए BCCI से एक अपील की है। उन्होंने कहा है कि रांची में धोनी का एक फेयरवेल मैच कराया जाए।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे। पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा।

क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला भी है धोनी का

२०११ के विश्व कप फ़ाइनल में माही ने जिस बल्ले से विजयी छक्का लगाया था वह क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला है .उस बल्ले को ३ महीने के बाद इंग्लेंड में हुए एक चेरिटेबल डिनर में मुंबई की एक ब्रोकरेज फर्म आर.के. ग्लोबेज ने उसे 72 लाख में खरीदा था .

धोनी के लिए ऐसे बना इंटरनेशनल क्रिकेट का रास्ता

दिलीप वेंगसरकर को प्रतिभाओं को तलाशने के मामले में भारत के सबसे अच्छे चयनकर्ताओं में से एक माना जाता है. इस पूर्व कप्तान के चयन समिति के अध्यक्ष के तौर पर 2006 से 2008 का कार्यकाल आने वाले चयनकर्ताओं के लिए एक पैमाना बना, क्योंकि उनके चयनकर्ता रहते हुए महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बने.

वेंगसरकर का मानना है कि वह चयन समिति के अध्यक्ष पद से न्याय करने में इसलिए सफल रहे, क्योंकि वह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के प्रतिभा अनुसंधान विकास विभाग (टीआरडीडब्ल्यू) से जुड़े थे, जिसने धोनी जैसे क्रिकेटर की प्रतिभा को तलाशा था. टीआरडीडब्ल्यू हालांकि अब अस्तित्व में नहीं है.

महेद्र सिंह धोनी को 21 साल की उम्र में बीसीसीआई के टीआरडीडब्ल्यू योजना में शामिल किया गया था, जबकि इसके लिए 19 साल की उम्र निर्धारित थी. इसके पीछे काफी दिलचस्प कहानी है. दरअसल, बंगाल के पूर्व कप्तान प्रकाश पोद्दार के कहने पर धोनी को टीआरडीडब्ल्यू में शामिल किया गया था. पोद्दार के आग्रह पर वेंगसरकर ने फैसला किया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए नियम नहीं आड़े आने चाहिए.

पोद्दार जमशेदपुर में एक अंडर-19 मैच देखने गए थे. उसी समय बगल के कीनन स्टेडियम में बिहार की टीम एकदिवसीय मैच खेल रही थी और गेंद बार-बार स्टेडियम के बाहर आ रही थी. इसके बाद पोद्दार ने उत्सुकता हुई कि इतनी दूर गेंद को कौन मार रहा है. जब उन्होंने पता किया तो धोनी के बारे में पता चला.

वेंगसरकर ने कहा, ‘पोद्दार के कहने पर 21 साल की उम्र में धोनी को टीआरडीडब्ल्यू कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया.’ उन्होंने बताया कि टीआरडीडब्ल्यू को पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शुरू किया था. डालमिया के चुनाव हारने के बाद हालांकि इसे बंद कर दिया गया.

dhoni--dilip-w_070720064211_081520082935.jpg

सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया पोस्ट से किया संन्यास का ऐलान

महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.,अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ही सुरैश रैना ने लिखा, ‘माही आपके साथ खेलना अच्छा था. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं. थैंक यू इंडिया. जय हिन्द!

अपने क्रिकेट करियर में सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 768 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 226 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इनमें रैना के नाम 5 शतक दर्ज है. रैना ने ओडीआई क्रिकेट में 5615 रन बनाए हैं. इसके अलावा रैना ने 78 टी-20 मुकाबलों में भारत के लिए 1604 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक भी शामिल है.

कोहली ने भी किया ट्वीट…

 

20 साल बाद उत्तराखण्ड व छत्तीसगढ़

 

#aicc #sureshraina #mahi #icc #cricketindia #msdhoni #jca