देहरादून , 10 अक्टूबर , जनक्रान्ति विकास मोर्चा के क्षेत्रीय राजनैतिक दल के रूप में परिवर्तित होने के उपरांत मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चे के केंद्रीय अध्यक्ष अमित जैन एवं केंद्रीय महामंत्री सुरेश नेगी के नेतृत्व में कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। वहां पहुंच कर पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए एवं स्थानीय मुद्दों पर संघर्ष करते हुए जनहित में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।


पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मोर्चे के सर्वश्री अमित जैन, सुरेश नेगी, नवनीत सेठी, राजेश नाथ, विराट गुप्ता, दिनेश कुमार, मुकेश नवानी,अंबुज शर्मा, विपिन सक्सेना,ललित मोहन, अरुण भंडारी, छोटे लाल रघुवंशी,विनोद असवाल, राजीव कुमार(राजन) आदि उपस्थित रहे