देहरादून,  पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में हैं। हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में कहा कि वह तमाम व्यापार मंडलों से अपील करते हैं कि पाकिस्तान से आने वाला सामान को न तो बेचा जाए और न ही खरीदा जाए। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस बात का समर्थन राज्य के तमाम विधायकों ने भी किया है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अगर ऐसा हम करते हैं तो पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर विफल करके हमारी तरफ से शहीदों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ साथ राज्य के तमाम बीजेपी विधायकों ने भी पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद सतपाल महाराज का समर्थन किया। वहीं, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हर वे रिश्ते खत्म किए जाने चाहिए जिनकी वजह से वह पनप रहा है। स्वतंत्र प्रभार महिला एवं बल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पाकिस्तान तब तक बाज नहीं आएगा तब तक उसे आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचेगा और अगर यह संदेश हर जगह पहुंचता है, तो इसके अच्छे परिणाम भी होंगे। लिहाजा ऐसा करके हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी दे सकते हैं। वहीं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने की जरूरत है। पानी रोकने के बाद पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई की बात कर रहा है। वहीं, खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि वर्तमान समय से जिस तरह से आतंकवादी घटनाएं हुई है. अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है।