देहरादून, 5 फरवरी: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार भारतीय जनता पार्टी के एक मंडल स्तरीय नेता दिनेश कालरा के फ्लैट में 40 पेटी अवैध शराब और स्मैक की बरामदगी पर हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक से जवाब मांगा है।

प्रताप जो यहां हरिद्वार में राहुल गांधी के कार्यक्रम के सिलसिले में आए हुए थे आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार में चुनाव हेतु साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल तो कर ही रहे है अब शराब के वितरण पर उतर आए हैं और आज चुनाव जीतने के लिए मदन कौशिक शराब और स्मेक की घर-घर होम डिलीवरी में जुट गए हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इसके बावजूद भी इस बार मदन कौशिक की हालत खराब है।
उन्होंने दावा किया कि इस बार हरिद्वार के मतदाता धारा का रुख मोड़ देंगे और हरिद्वार शहर समेत जिले की कई सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी होंगे। धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार में चुनाव में शराब की होम डिलीवरी और इसमें के वितरण पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के चुनाव अधिकारी से यहां चुनाव आयोग का एक विशेष अध्ययन अध्ययन दल तत्काल मौके पर भेजने को कहा है।

किसे किया गया कांग्रेस से निष्काषित जानने के लिए नीचे क्लिक करें

https://jansamvadonline.com/poltics/congress-expels-five-people-including-former-mla-bhimlal-arya-for-six-years/