देहरादून, कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद गढ़ी शाखा द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के निवासियों को सामूहिक खिचडी भोग एवं कुमायूं का लोक पर्व घुघुतिया त्यौहार मनाया गया।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष दामोदर काण्डपाल ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में मकर संक्रांति को मकरैणी तथा कुमायूं क्षेत्र के लोग उत्तरैणी या घुघुतिया त्यौहार के रूप में मनाते है और आटे और गुड की घुघुति बनाकर काले कौवों को खिलाई जाती है और इसकी हिन्दी के चार की तरह की आकृति होती है। उन्होंने कहा कि अगले दिन इस घुघुति की माला में पिरोकर सभी के गले में डाली जाती है। इस अवसर पर हनुमान मंदिर के पंडित श्रीनिवास नौटियाल ने बताया कि कूर्मांचल परिषद अपने रीति रिवाज को जीवित रखने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि परिषद इसके लिए बधाई की पात्र है। शाखा सचिव बबीता लोहानी ने बताया कि परिषद द्वारा अपने पैराणिक त्यौहारों को जीवित रखने के लिए युवा पीढी में घुघुती माला प्रतियोगिता रखी गई है जो सबसे अच्छी घुघुती बनायेगा  उसको पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कमला बिष्ट, रेखा बिष्ट, माधुरी, पुष्पा  पंत, कमला उप्रेमी, प्रेमा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शाखा की महिलाओं द्वारा छोडा चाचरी का भी आयोजन किया गया।

किसने बांटे गरीबों को कम्बल यह भी पढ़ें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/cherety-work-done-by-lachhu-gupta-and-madhu-jain.html

इस अवसर पर कार्यक्रम में केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, अध्यक्ष दामोदर काण्डपाल, के डी जोशी, पंडित श्रीनिवास नाटियाल, माधुरी डसिला, जानकी देवी, दीपा शर्मा, सरोज पोखरियाल, कमला उप्रेती, रमा काण्डपाल, अनुपमा रावत, रेखा बिष्ट, प्रेमा तिवाडी, कमला उप्रेती, कमला बिष्ट, पुष्पा पंत आदि उपस्थित थे।