हरिद्वार,  पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, इंडिया इकाई, हरिद्वार तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार के कई नामचीन पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने सभी नये सदस्यों का स्वागत कर संगठन की सदस्यता दिलाई। सभी सदस्यों ने एनयूजे का आभार जताते हुए अपना हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामचंद्र कन्नोजिया कहा कि वरिष्ठ पत्रकार डा. पंकज कौशिक, मुदित अग्रवाल, रामेश्वर शर्मा, विक्रम छाछर, अश्विनी अरोड़ा, आनंद गोस्वामी, अहसान अंसारी, डा. शिवा अग्रवाल, केपी चौहान, महावीर नेगी, विकास चौहान, डा. विशाल गर्ग, दीपक मौर्य जैसे पत्रकारों ने संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारों के एनयूजे में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिली है। भविष्य में भी पत्रकारों के हितो में हरसंभव लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। संस्था के मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रो0 पीएस चौहान ने सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों के संगठित होने पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो सकता है। सभी पत्रकार एक मंच पर आकर संघर्ष करेंगे तो सफलता मिलनी निश्चित है। जिला अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि एनयूजे ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो पत्रकारों के हितों में लड़ाई लड़ता आया है। हरिद्वार इकाई पत्रकारों की सबसे बड़ी इकाई के तौर पर कार्य करती चली आ रही है। जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार झा ने कहा कि पत्रकारों को संघर्ष करने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है और एनयूजे पत्रकारों का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। राव रियासत पुण्डी ने कहा कि एन.यू.जे. में सभी पत्रकार अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। डा. पंकज कौशिक, अश्विनी अरोड़ा, अहसान अंसारी, विक्रम छाछर, शिवा अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा व संचालन जिला महामंत्री जयपाल सिंह ने किया।
https://jansamvadonline.com/health/baba-ramdev-attacked-the-drug-mafia-and-indigenous-and-anti-indian-forces/
#national_union_of_journalists_india #press_club_haridwar #nuj #shramjeevi_union #ramchandrakanaujia #amit_kumar_sharma #jaipal_singh