देहरादून,27 मार्च: जन संवाद समिति मे बैनर तले देहरादून स्थित उत्तराँचल प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा ने रविवार को दिवंगत कॉमरेड बच्चीराम कौंसवाल को याद किया। कॉमरेड कौंसवाल सीपीएम से जुड़े थे। वे कई जनआंदोलनों में शामिल रहे। पिछले महीने उनका निधन हो गया था।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बच्चीराम कौंसवाल बेशक एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए थे, लेकिन उनका वैचारिक और सामाजिक फलक बहुत बड़ा था। उनके चाहने वालों में लगभग सभी पार्टियों के नेता शामिल थे और सभी पार्टियों में उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाता था।

कॉमरेड बच्चीराम कौंसवाल को एक शिक्षक, एक पत्रकार, एक एक्टिविस्ट और पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में याद करते हुए सामाजिक और नागरिक आंदोलनों में उनकी भूमिका को याद किया गया। वक्ताओं का कहना था कि वे हर जन आंदोलन में साथ रहे। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में वे पार्टी लाइन से अलग होकर भी शामिल हुए। शिक्षकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़ दी थी। पौड़ी में पत्रकार उमेश डोभाल के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने तक वह लगातार संघर्ष के अगुवाई करते रहे। परिवार की जिम्मेदारियों के बावजूद वे लगातार आम लोगों के हित में आवाज उठाने में अगली पंक्ति में रहे।

वक्ताओं का कहना था कि कॉमरेड कौंसवाल के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उनके सहयोगी रहे लोगों को उन पर संस्मरण लिखकर और उनके विभिन्न कार्यों पर लेख आदि लिखकर उनका डॉक्यूमेंटेशन किया जाना चाहिए। देहदान की उनकी इच्छा कुछ कारणों से पूरी नहीं हो पाई, लेकिन इस काम को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर मौजूद लोगों में कांग्रेस के सुरेन्द्र अग्रवाल, सीपीआई के समर भंडारी, सीपीएम के गंगाधर नौटियाल, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, सीपीआई एमएल के इंद्रेश मैखुरी, उक्रांद , सुनील ध्यानी, ओमी उनियाल, जनवादी महिला मंच की इंदु नौडियाल, नूरेसा अंसारी, सीमा लिंगवाल ,चंदा ममगाईं, उमा नौटियाल, महिला मंच की कमला पंत व निर्मला बिष्ट, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, राजेंद्र शाह भारत ज्ञान विज्ञान समिति की उमा भट्ट, सोबन सिंह रावत, विजय भट्ट, कमलेश खंतवाल, अखिल भारतीय किसान सभा के जाहिद अंजुम, नौजवान भारत सभा से गीतिका श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट, अंबुज शर्मा, आशीष उनियाल, के.एस.बिष्ट, साहित्यकार जितेन्द्र भारती, वेदिका वेद, कृष्णा खुराना, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच से प्रदीप कुकरेती, राम लाल खंडूरी, मोहन सिंह रावत, सुरेश सिंह नेगी, विजय प्रताप मल्ल, आशुतोष सकलानी, प्रताप सिंह कुवंर, शीशराम कौंसवाल, कॉमरेड कौंसवाल के पुत्र मदन मोहन कौंसवाल, पुत्रवधू शोभा कौंसवाल, पोता अमन कौंसवाल, बेटी ममता कोठियाल, भतीजा रजनीश कौंसवाल ,गजेन्द्र मोहन बहुगुणा,आलोक डंगवाल,राकेश अग्रवाल, अर्जुन सिंह रावत, गुरदीप खुराना,मालती हल्दर , सुनीता मोहन, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, अजित रतूड़ी, आकाशदीप, शिखर सुमन, संजीव घिल्डियाल, धीरेन्द्र नाथ, संजय फर्स्वाण, शैलेन्द्र कुमार, उत्तम सिंह रावत, मदन मोहन नौडियाल सहित अनेक लोग शामिल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि सोमवारी लाल उनियाल तथा संचालन गीता गैरोला व वेदिका वेद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर जन संवाद के सतीश धौलाखंडी और इंद्रेश मैखुरी व त्रिलोचन भट्ट द्वारा जनगीत प्रस्तुत किये गए।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=394661408722656&id=100001634065018

उत्तराखंडराज्यआंदोलनकारीमंच #नौजवानभारतसभा #अखिलभारतीयकिसानसभा #भारतज्ञानविज्ञानसमिति #सीपीआईएमएल #सीपीआई #जनवादीमहिलामंच #सीपीएम #जनसंवाद #चेतनाआंदोलन #महिलामंच #उक्रांद #उत्तराँचलप्रेसक्लब #कॉमरेडबच्चीरामकौंसवाल #जनआंदोलन #उत्तराखंडराज्यआंदोलन #सतीशधौलाखंडी #इंद्रेशमैखुरी IndiaKisanSabha #IndiaGyanVigyanSamiti #CPIML #CPI #DemocraticMahilaManch #CPM #JanSamvad #ChetnaAndolan #Women’sForum #Ukd #UttaranchalPressClub #ComradeBachiRamKaunswal #people’smovement #Uttarakhandstatemovement #Satishdhaulakhandi #IndreshMaikhuri #BGVS