देहरादून, 11 जून : पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओँ में प्रदत्त 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर शहीद स्मारक, कचहरी परिसर देहरादून में जारी अनिश्चितकालीन उपवास/ धरना पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसारआज से क्रमिक अनशन में तब्दील कर दिया गया।
पीड़ित मंच के अध्यक्ष क्रांति कुकरेती ने बताया कि आज से 2 आंदोलनकारी प्रतिदिन 24 घण्टे के लिए अनशन करेंगें। आज क्रमिक अनशन का आगाज आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने नवीन नैथानी और पंकज रावत को माल्यार्पण कर किया।
जगमोहन नेगी ने धरनास्थल पर उपस्थित आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार आंदोलन को और तीव्र तथा व्यापक बनाने पर बाध्य न करे। यदि सरकार तत्काल 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल नहीं करती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा। पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष क्रान्ति कुकरेती ने बताया कि आज किच्छा से जानकी प्रसाद राजपूत और संजीव कुमार के नेतृत्व में कई आंदोलनकारी देहरादून आंदोलन के समर्थन में पहुंच रहे हैं। अनशनकारियों के समर्थन में राम किशन, सूर्यकान्त बमराडा, विकास रावत, अम्बुज शर्मा, अभय कुकरेती , ललित चन्द्र जोशी, शैलेन्द्र राणा, लाखन सिंह चिलवाल , आशीष चौहान, नवीन राणा,क्रान्ति कुकरेती, वीरेन्द्र रावत ,चक्रधर कुकरेती, सतेंद्र प्रसाद , प्रभात डंडरियाल ,विनोद असवाल आदि बैठे हैं।
#10%क्षैतिजआरक्षण #पीड़ितमंच #क्रांतिकुकरेती #आंदोलनकारीमंच #जगमोहननेगी #धरनास्थल #शहीदस्मारक #कचहरीपरिसरदेहरादून