-सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की बैठक आयोजित
देहरादून, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक पंचायत भवन 14 बीघा में शूरवीर सिंह चैहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए संगठन के सदस्यों ने कहा कि 14 बीघा ढालवाला में पेयजल की बहुत किल्लत है जिस पर सम्बंधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि पानी की दिक्कत इसी प्रकार रही तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भेजा जायेगा। बैठक में आन्तरिक व्यवस्था के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें संयोजक पद पर विशाल मणि पैन्यूली सलाहकार राम मोहन नौटियाल ,संगठन के प्रवक्ता पद पर शिव दयाल प्रसाद उनियाल, मीडिया प्रभारी श्रीओम शर्मा एवं वार्ड नं0 5 में संगठन मन्त्री ओम प्रकाश थपलियाल को मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन मन्त्री वीरेंद्र कुमार पोखरियाल ने किया। बैठक को कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार , संरक्षक हंस लाल असवाल, संयुक्त सचिव भगवती प्रसाद उनियाल, गढ़वाल मण्डल के प्रभारी मंत्री हृदय राम सेमवाल, सम्प्रेक्षक जयपाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष पी0डी0 डिमरी ,प्रचार सचिव गोपाल दत्त खंडूडी, सांस्कृतिक सचिव निर्मला नेगी, शीला देवी रतूडी, चन्द्रा उनियाल,पुष्पा उनियाल, दिनेश प्रसाद बिजल्वाण, दिगम्बर प्रसाद वेदवाल,घनश्याम नौटियाल, पूर्णा नन्द बिजल्वाण, अब्बल सिंह चैहान,कन्हैया लाल सेमवाल, गब्बर सिंह चैहान ,कुशला नन्द व्यास, कान सिह पुण्डीर,सोबत सिंह चैहान, प्रेम सिंह पयाल, खुशहाल सिह राणा,विजेन्द्र सिंह रावत, रमेश चन्द्रपैन्यूली,शशिभूषण डंगवाल,शंकर दत्त पैन्यूली, कृष्ण कुमार वर्मा, गोविन्द सेमवाल, विशाल मणि डबराल , चन्दन सिह बिष्ट ,मनोहरी लाल भारती, कैलाश चन्द्र पैन्यूली, बुद्धि सेमवाल, मोर सिह नेगी, ललित मोहन गैरोला, देवी प्रसाद रतूडी , सूरता नंद पैन्यूली , अनुसूया प्रसाद पैन्यूली, जगदीश पैन्यूली, विन्दु आदि ने बैठक को संबोधित किया।