उत्तरकाशी, 11 जनवरी: चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति नौगांव (यमुना घाटी ) ब्लॉक अध्यक्ष बाल गोविन्द डोभाल के नेतृत्व में राज्य निर्माण आन्दोलनकरियों ने नौगांव ब्लॉक तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटिया के भगवान बौख नाग देवता के दर्शन हेतु पहुंची उत्तराखंड विधान सभा की अध्यक्षा श्रीमती ऋतु खंडूड़ी का हार्दिक स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने अपना तीन सूत्रीय मांग पत्र देते हुऐ उन्हें बताया कि आपके ही द्वारा बनाई राज्य आन्दोलनकरियों के 10% आरक्षण के लिए बनाई गई प्रवर समिति अपनी रिपोर्ट आप को 9 नवंबर 2023 में राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सौंप दी थी। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि माo मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि वह उक्त रिपोर्ट के पास होने के 15 दिन के भीतर ही एक विशेष सत्र बुलवा कर इस एक्ट को महामहिम राज्यपाल मदोदय को संस्तुति के लिऐ भेज देंगे। उन्होंने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि आज 60 दिन से ज्यादा का समय बीत चुके हैं मगर प्रवर समिति की रिपोर्ट पर तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिससे प्रदेश की राज्य निर्माणकारी ताकतें अपने को ठगा हुआ सा महसूस कर रही हैं।

इसी के साथ उन्होंने राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन बढ़ाकर 15000 व उन्हें राज्य सैनानी का दर्जा दिए जानें को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने वाले राज्य आन्दोलनकारीयों में प्रमुख रूप से बाल गोविन्द डोभाल, डॉक्टर जे.एस.चौहान, कुशiलमणि डिमरी, राम प्रसाद डिमरी, वासुदेव डिमरी, धीमानंद डिमरी, राघवानंद बहुगुणा, सोबत सिंह चौहान, रामप्रकाश,चैन सिंह रावत, पृथ्वीराज कपूर,चंदी पोखरियाल, सुलोचना गौड़ आदि थे।