क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप 30 मई 2019 से इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होगा. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी वो देश कर रहा है जिसके नाम इस टूर्नामेंट में एक भी खिताब नहीं है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में वनडे इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन ICC (अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के द्वारा हर चार साल के बाद होता है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास

क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत 1912 में ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका के द्वारा की गई थी. हांलाकि बाद में इसे 1975 में टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में लाया गया. पहले वर्ल्ड कप में टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाले छह देश (इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, वेस्‍टइंडीज, भारत और पाकिस्‍तान) शामिल थे. इनके अलावा श्रीलंका और ईस्ट अफ्रीका ने भी इसमें भाग लिया.

1975 वेस्‍टइंडीज (चैंपियन),  ऑस्‍ट्रेलिया (रनर्स-अप)

1979 वेस्‍टइंडीज (चैंपियन) ,  इंग्‍लैंड (रनर्स-अप)

1983 भारत (चैंपियन),          वेस्‍टइंडीज (रनर्स-अप)

1987 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन),   इंग्‍लैंड (रनर्स-अप)

1992 पाकिस्‍तान (चैंपियन),   इंग्‍लैंड (रनर्स-अप)

1996 श्रीलंका (चैंपियन),       ऑस्‍ट्रेलिया (रनर्स-अप)

1999 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन),  पाकिस्‍तान (रनर्स-अप)

2003 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन),   भारत (रनर्स-अप)

2007 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन),   श्रीलंका (रनर्स-अप)

2011 भारत (चैंपियन),           श्रीलंका (रनर्स-अप)

2015 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन),   न्यूजीलैंड (रनर्स-अप)

      आपको बता दें कि 12वां ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई 2019 से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में शुरू हो चूका है. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रहीं हैं इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे. उद्धाटन मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 30 मई 2019 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से हुआ था . वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कर चूका है .