देहरादून, द हिमालया ड्रग कंपनी की मेन्स केयर रेंज द हिमालया मेन 2022 तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मेन्स ईवेंट के लिए ऑफिशियल मेन्स ग्रूमिंग पार्टनर बन रही है यह सहयोग आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश्पि फाईनल्स 2021 आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 एवं आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 को कवर करेगा। इस सहयोग के बारे में राजेश कृष्णमूर्ति बिजनेस डायरेक्टर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा ‘‘क्रिकेट के खेल का आनंद भारत का हर व्यक्ति लेता है और क्रिकेट की वैश्विक प्रशासनिक इकाई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ सहयोग करना एक बेहतरीन अवसर है।

हिमालया मेन जैसे मेन्स ग्रूमिंग ब्रांड को वैश्विक मंच पर ले जाने का अवसर शानदार है क्योंकि यह वैलनेस एवं स्पोटर्स के लिए हमारी प्रतिबद्धता को बल देता है। हम इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि यह साझेदारी हमारे विशाल उपभोक्ता आधार के साथ ‘हर घर में वैलनेस एवं हर दिल में खुशी’ पहुंचाने के हमारे ब्रांड के उद्देश्य के पूरा करने में मदद करेगी।इस सहयोग के बारे में अश्वनी गांधी एसोशिएट जनरल मैनेजर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा न केवल मेट्रो शहरों, बल्कि टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के पुरुष खुद के लुक एवं अपने प्रेजेंटेशन के बारे में ज्यादा सावधान हो रहे हैं। व्यक्तिगत ग्रूमिंग आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हिमालया मेन्स का भी यही विश्वास है। क्रिकेट के साथ हिमालया का संबंध भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, विराट कोहली और रिषभ पंत के साथ इसके सहयोग से शुरू हुआ। ये दोनों हिमालया मेन के ब्रांड एम्बेसडर हैं।