#गूगल के सीईओ #सुंदर_पिचाई ने सोमवार को गूगल फ़ॉर इंडिया के सालाना कार्यक्रम में घोषणा करी, कि गूगल भारत में 75 हज़ार करोड़ का निवेश करेगी । कोरोना के कारण इस बार ये कार्यक्रम वर्चुअल हुआ ।पिचाई ने इस अवसर पर कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यस्था को बढ़ावा देने के लिए गूगल कंपनी 75 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। पिचाई ने कहा कि #कोविड_19 के इस दौर में ऑनलाइन लाइफ़लाइन बन गई है। केंद्रीय संचार मंत्री #रविशंकर_प्रसाद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री #रमेश_पोखरियाल ने भी कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया ।
गूगल फ़ॉर इंडिया सबसे पहले साल 2015 में आयोजित किया गया था ।उसके बाद से हर साल ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।सोमवार को गूगल फ़ॉर इंडिया का छठा कार्यक्रम था। इन कार्यक्रमों में गूगल कंपनी भारत में अपने भविष्य की योजना के बारे में लोगों को बताती है ।सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने भी सुंदर पिचाई से बात की थी । मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर बताया कि उनकी और सुंदर पिचाई की कई मुद्दों पर बात हुई, इनमें #कोरोना के साथ तकनीक की महत्ता पर भी चर्चा हुई ।
नोट :- (गूगल की इस ख़बर को आप यहाँ से कॉपी करके अपने फेसबुक वॉल पर पेस्ट कर के देखें और पायें एक बेहतरीन सरप्राइज।मौका दूबारा नहीं मिलेगा।)