उत्तराखण्ड, पंच केदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भगवान रुद्रनाथ की विग्रह मूर्ति को भक्तों के दर्शनार्थ शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर परिसर में रखा गया है। दो दिनों तक यहीं भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना होगी। 17 मई को रुद्रनाथ की डोली रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी और 19 मई को ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः पांच बजे विधि विधान से रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। गोपीनाथ और रुद्रनाथ की पूजा अर्चना के बाद आचार्य ब्राह्मणों द्वारा भगवान रुद्रनाथ की विग्रह मूर्ति को गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया। इस दौरान गोपेश्वर गांव के भक्तों ने रुद्रनाथ भगवान को श्रृंगार और पूजा सामग्री भेंट की। सुबह नौ बजे ब्राह्मणों ने रुद्रनाथ भगवान को बाल भोग लगाया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट ने बताया कि रुद्रनाथ की डोली 17 मई को गोपीनाथ मंदिर परिसर से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए पनार बुग्याल पहुंचेगी। 18 मई को देर शाम डोली भक्तों के साथ रुद्रनाथ मंदिर पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 व 19 मई को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर
लोकसभा चुनाव की आपाधापी से निबटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। वह 18 मई को केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए बदरीनाथ जाएंगे। 19 मई को वह बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए शासन-प्रशासन सक्रिय हो गया है और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। केदारनाथ धाम के प्रति तो उनकी अगाध आस्था है। एक दौर में ननरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के नजदीक ही गरुड़चट्टी में साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह अक्सर केदारनाथ आते रहे हैं। पिछली बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने व बंद होने के अवसर पर भी वह मौजूद रहे थे। इस मर्तबा लोस चुनाव में व्यस्त रहने के कारण वह केदारनाथ नहीं आ पाए थे। अब जबकि लोस चुनाव अंतिम चरण में है तो उनकी उत्तराखंड यात्रा का कार्यक्रम फाइनल हो गया है।