पिथौरागढ़ जिले के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हालात को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत और धारचूला विधायक हरीश धामी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के कई आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है, लेकिन सबसे बूरे हालत पिथौरागढ़ जिले के हैं। धारचूला विधानसभा के जिन गांव में आपदा आई थी वहां पर किसी भी तरह का राहत कार्य नहीं हुआ है। इतना ही नहीं हरीश रावत के मुताबिक, आपदा ग्रस्त क्षेत्र में अभी तक न सड़कों को दुरुस्त किया है और न ही पेयजल लाइन जैसी बेसिक सुविधाओं को सुचारू हैं, बावजूद इसके सरकार ने आपदा राहत कैंप को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने राहत कैंपों में रह रहे लोगों को अपने गांव जाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन आपदा पीड़िता अपने गांव कैसे जाए, क्योंकि आपदा में गांव के गाव तबाह हो गए थे. वहां जाना जान जोखिम में डालना है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार आपदा पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ रही है। डबल इंजन की सरकार के लिए बड़ी चुनौती ये है कि वे खतरे की जद में आए गांव को कैसे विस्थापन करें।
#आपदा