देहरादून  कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों मे जिन बच्चों के माता/पिता/संरक्षक जिनकी मृत्यु कोविड संक्रमण के दौरान हो गई है ऐसे बच्चों का विवरण मंगलवार तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाला कोई भी व्यक्ति बिना सैम्पलिंग के जनपद की सीमा में प्रवेश ना करें, इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सीमा चैक पोस्ट पर सैम्पलिंग टीमें बढाने के साथ ही सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को इन्फोर्समेंट बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए उनके क्षेत्र में होनेे वाली प्रत्येक सैम्पलिंग का विवरण प्राप्त कर प्रतिदिन रिपोर्टिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए की सभी डेंटल चिकित्सक जो बैकलाॅग में है उनको सैम्पलिंग कार्यों में लगाए। चकराता क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश से लगती सीमा चैकपोस्ट पर सैम्पलिंग टीम लगाई जाएं साथ ही विकासनगर के दर्रारेट पर सैम्पलिंग टीम लगाई जाए ताकि अन्य राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों की सैम्पलिंग हो सके। उन्होनें मुख्य विकास अधिकारी को सभी चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को सैम्पलिंग का लक्ष्य निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की कोविड-19 संक्रमण के उपचार में अधिक धन वसूली एवं मानकों का उल्लंघन करने वाले चिकित्सालयों पर जुर्माना निर्धारित किया गया था उनसे सम्बन्धित को धनराशि लौटाने के साथ ही लगाया गया जुर्माने की वसूली की जानकारी प्राप्त की, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी 18 लाख रू0 की धनराशि लोगों को वापस करवाई गई है।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में माह जून से माह नवम्बर तक प्रभावी डेंगू उन्मूलन अभियान चलाए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के  अनुपालन में आज नगर निगम देहरादून, क्षेत्रान्तर्गत स्थित  बिन्दाल नदी के किनारे स्थित बस्तियों में डेंगू उन्मूलन टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से एन्टी डेंगू लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया गया साथ ही  घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की गई तथा लोगों को डेंगू के बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए पम्पलेट भी वितरित किये गए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश कि जहां पर आबादी होने के बावजूद टीकाकरण कम हो रहा है ऐसे क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से जनमानस को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जाए इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों धर्मगुरूओं के साथ ही क्षेत्र में जिन लोगों को टीका लग गया है उनसे सहयोग प्राप्त करते हुए क्षेत्र के अन्य लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाए साथ ही स्थानीय चिकित्सकीय टीम एवं आशा के माध्यम से लोगों की शंका का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने हेतु जागरूकता को लेकर  ऐसे क्षेत्र जहां टीकाकरण कम हो रहा है में पोस्टर, पम्पलेट आदि वितरित करते हुए लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाए।  एमओआईसी चकराता द्वारा उनके यहां दुर्गम क्षेत्रों के आबादी वालो गावों के लिए स्लाट बढाए जाने के अनुरोध पर उनका स्लाॅट 100 से बढाकर 200 स्लाॅट करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों अपने-अपने क्षेत्रों समय-समय पर जारी गाईडलाइन्स कड़ाई से पालन करवाने के साथ ही पुलिस विभाग के समन्वय से बाजारों, सब्जी मण्डी, माॅल, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावी सर्विलांस के साथ ही इसकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमावर्ती चैकपोस्टों पर टेस्टिंग कार्य में तेजी लाए संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों को भीड़ से पृथक करते हुए नियमों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिए।
नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कालेश्वर बिहार आमवाला तरला, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित कर्मचारी अवास डी.एल.एफ बासी ईस्टेट तथा त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम चैसाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 124 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110220 हो गयी है, जिनमें कुल 106013 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 204 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 3818 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 34 एवं एसडीआरएफ द्वारा 08 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 36 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 51910 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 04 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों  की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 104 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 3.50 लाख तथा अब तक कुल 27.46 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।