देहरादून। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभा कक्ष में खाद्य् एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत सरकारी राशन विक्रेताओं की समस्यों के सम्बन्ध में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राशन विक्रेताओं की समस्यों को सुन कर निर्णय लिया गया कि राज्य खाद्यान् योजना व चीनी के लिए राशन विक्रेताओं का लाभांश बढा कर 50 रूपये प्रति कुन्तल किया जायेगा। अभी तक यह चीनी में 7 रूपये 28 पैसे और राज्य खाद्य योजना में 18 रूपये प्रति कुन्तल था। परिवहन से सम्बन्धित समस्यों का समाधान करने के लिए कहा गया कि परिवहन मद में भुगतान के लिए भारत सरकार से बजट प्राप्त किया जाना है, इसके लिए केन्द्रिय खाद्य मंत्री से शीध्र ही प्रदेश के खाद्य् मंत्री मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा निर्णय लिया गया कि सभी गोदामों तथा राशन विक्रेताओं को तौल कर खाद्यान् व चीनी दी जायेगी इसके लिए इलेक्ट्रानिक कांटे भी लगाये जायेंगे। बेस गोदमों पर बडे धर्म कांटे भी लगाये जायेंगे।
राशन विक्रेता के कोरोना से मृत्यु होने पर उनके वारिस को दुकान आबंटित की जायेगी तथा 10 लाख रूपये की बीमा स्वरूप आर्थिक सहायता दी जायेगी। बैठक में बताया गया कि अभी तक 3 महीने के लिए चीनी और खाद्यान् योजना का खाद्यान् उपलब्ध है।
बैठक में सचिव, सुशील कुमार, अपर सचिव प्रताप शाह, सयुक्त आयुक्त पी.एस पांगती, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व राशन विक्रेताओं का प्रतिनिधि मण्डल मौजूद थे।