|
देहरादून, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था जौनसार-बावर क्षेत्र विकास समिति द्वारा पांच जनजातियों का सांस्कृतिक विरासत पर आधारित दो दिवसीय उत्तराखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन 3 व 4 मार्च को देहरादून में आयोजित होगा। इस महोत्सव में विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह आयोजन पवेलियन ग्राउंड में होगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जौनसार-बावर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष गीताराम गौड़ ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोक संस्कृति का संरक्षण और संवर्द्धन करना और लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकना है। साथ ही पहाड़ी संस्कृति से विमुख हो रही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति आकर्षित करना है। उन्होंनें कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार उत्तराखंड जनजातीय महोत्सव में विशेष रूप से पुलवामा आतंकवादी घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर अमर सपूतों को श्रद्धांजलि हेतु समर्पित होगा। महोत्सव में स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ गंगा-यमुना अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पलायन रोको, चलो गांवों की ओर, आबाद करें अपनी माटी, अपना घर अपनी बागवानी विषयों पर आधारित विशेष नाटक, गीत-संगीत की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत करेंगे। अतिथि विशिष्ठ अतिथि के रूप में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा व अन्य अथिति उपस्थित रहेंगे। 4 मार्च को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। 4 मार्च को कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष नरेश बसंल करेंगे। अति विशिष्ठ अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत होंगे। गीताराम गौड़ ने कहा कि 3 मार्च को लोकगायक किशन महिपाल, माधुरी बड़थ्वाल, बंटी राणा, दर्शन लाल, नंदलाल भारती, अंजू तोमर, नाटी किंग सुरेश शर्मा, मोहन सिंह चैहान, रमेश डोभाल, मुनेश डोभाल, प्रभु पंवार, किशन वर्मा, अनूप चांग्टा अपनी प्रस्तुति देंगे। 4 मार्च को पद्मश्री डा. प्रीतम भरतवाण, लोकगायिका रेशमा शाह, नीति माणा घाटी कल्याण समिति, लोकगायक अरविंद राणा, विनोद चैहान, राहुल वर्मा, कृपा रांग्टा, अतर शाह, देवेंद्र पंवार, प्रियंका पंवार, नरेश बादशाह, सीमाराम चैहान, महिपाल चैहान, लक्की उनियाल अपनी प्रस्तुति देंगे।