देहरादून 20 मार्च : उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की आबकारी नीति को सरकार ने मंजूरी दे दी है। पिछली बार के हुए शराब की दुकानों के ठेकों की अवधि को एक किस्म से आगे बढ़ा दिया गया है। 15 फीसद की अधिभार बढ़ोत्तरी के साथ दुकान स्वामी अपनी दुकानों को रख सकते हैं। जो दुकाने उक्त अधिभार देने को तैयार नहीं हैं उन्हीं की लॉटरी की जाएगी।


यह भी तय किया गया है कि रेगुलर ब्रांड में यूपी से 20 रूपए का अंतर नहीं होगा। इसके अलावा प्रति बोतल तीन रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे। इस राशि को महिला कल्याण, गोवंस संरक्षण और खेल कूद कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा। एमआरपी से अधिक बेचने पर दुकानों पर सस्पेंशन की कार्यवाही की जाएगी।

इसके आलावा बैठक में फैसला लिया गया कि आवास विभाग के अनुसार एक मंजिला घर बनाने वाले व उसका सेल्फ सर्टिफिकेशन करने पर मकान के नक़्शे क़ो मंजूर मान लिया जाएगा।