देहरादून,3 अगस्त दून के थाना पटेलनगर पुलिस ने 6 लाख 50 हजार रुपये कीमत की 65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटर साईकिल को भी किया सीज कर दिया। नशा तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गयी हैं। गठित पुलिस टीम ने नशा तस्कर दिलशाद पुत्र स्व0. इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट एसपी गैस एजेन्सी भगवानपुर को चन्द्रमणी चौक से 200 मीटर अन्दर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ने जब नशा तस्कर की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 65 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की जा रही मोटर साईकिल संख्या यूके 08 एसी 2023 को सीज कर दिया।
पूछताछ मे नशा तस्कर दिलशाद ने बताया कि यह स्मैक मैं भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आ रहा था जिसकोदून के अलग-अलग स्थानो मौहल्लो व सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था।