देहरादून, पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर देहरादून पुलिस लगातार नजर बनाये हुए हैं। दून में पढ़ रही कश्मीरी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर फैली अफवाह पर ट्विट करने वाली शेहला राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस के अनुसार कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारियां साझा की जा रही है। साथ ही कहा कि शेहला राशिद वाले मुकदमे में पुलिस साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रेमनगर क्षेत्र के सुद्दोवाला स्थित शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्राओं की असुरक्षा को लेकर दिल्ली के जेएनयू की पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने ट्वीट किया था। शेहला राशिद ने अपने ट्वीट में डॉल्फिन मेडिकल इंस्टीट्यूट में 15 से 20 कश्मीरी छात्राओं को असुरक्षित बताते हुए कहा था कि कॉलेज हॉस्टल के बाहर उग्र भीड़ से छात्राओं को पुलिस पुख्ता सुरक्षा नहीं दे पा रही है। उधर मुकदमा दर्ज होने के बाद कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने शेहला राशिद के पक्ष में ट्वीट कर पुलिस की कारवाई पर सवाल उठाया था। जिसके बाद मामला राजनीतिक रूप लेने लगा।
चलती गाडी में क्यों गई दो लोगों की जान जानने के लिये यहाँ क्लिक करें
वहीं, अब पुलिस विवाद को बढ़ते देख कश्मीरी छात्राओं और स्थानीय लोगों से बयान लेकर साक्ष्य, सबूत और गवाहों के आधार पर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मामले पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार का कहना है कि पहले दिन से अब तक कश्मीरी छात्राएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी शिक्षण संस्थानों और हॉस्टलों में पुलिस बल तैनात कर उनकी सुरक्षा पुख्ता की गई है. साथ ही कहा कि जरूरत के हिसाब से आगे भी जारी रहेगी। एसएसपी ने बताया कि अभी भी काफी संख्या में कश्मीरी छात्र छात्राएं देहरादून में पढ़ रहे हैं।
चलती गाडी में क्यों गई दो लोगों की जान जानने के लिये यहाँ क्लिक करें
वहीं, अब पुलिस विवाद को बढ़ते देख कश्मीरी छात्राओं और स्थानीय लोगों से बयान लेकर साक्ष्य, सबूत और गवाहों के आधार पर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मामले पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार का कहना है कि पहले दिन से अब तक कश्मीरी छात्राएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी शिक्षण संस्थानों और हॉस्टलों में पुलिस बल तैनात कर उनकी सुरक्षा पुख्ता की गई है. साथ ही कहा कि जरूरत के हिसाब से आगे भी जारी रहेगी। एसएसपी ने बताया कि अभी भी काफी संख्या में कश्मीरी छात्र छात्राएं देहरादून में पढ़ रहे हैं।