देहरादून, उत्तरकाशी गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने गोमुख ट्रेक को खोल दिया है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन व वन विभाग ने गंगोत्री नेशनल पार्क सहित अन्य सभी ट्रेक रूट पर एक अप्रैल से ट्रेकिंग व माउंटेनियरिंग गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी पंजीकृत एजेंसियों के साथ जाने वाले पर्यटक ही पार्क में जा सकेंगे। बाकी के पर्यटक 15 अप्रैल से पार्क का दीदार कर पाएंगे। जिले की माउंटेनियरिंग व ट्रेकिंग एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से ट्रेकिंग सीजन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन व गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने इस बार गंगोत्री नेशनल पार्क सहित शेष सभी उच्च हिमालयी ट्रेक रूट को तय समय से 15 दिन पहले ही खोलने की अनुमति दे दी है। इस बार 30 नवंबर तक ट्रेकिंग व माउंटेनियरिंग अभियानों को संचालित की जाएगी।