रिसाइकल्ड टेट्रा पैक कार्टन से बना है यह


देहरादून, अगली बार जब आप जूस/मिल्क शेक पीकर कार्टन को कचरे के डब्बे में डालें, तो रुककर थोड़ा सोचें। क्योंकि आप यह तय कर सकते हैं कि यह पैक लैंडफिल में जाकर न फिंक जाए। मशहूर एनजीओ, वेस्ट वॉरियर ने हाल ही में देहरादून ज़ू में रिसाइकल्ड टेट्रा पैक से बनी एक बेंच और एक टेबल स्थापित की है। इस तरह का फर्नीचर स्थापित इसलिए किया गया ताकि उपभोक्ताओं के बीच स्रोत पर कचरे के पृथकीकरण और रिसाइक्लिंग की जागरुकता बढ़े।फर्नीचर स्थापित करने के वक्त एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया, जिसमें दिखाया गया कि 3 आर ‘रिड्यूस, रियूज़, रिसाइकल’ का पालन करने से किस प्रकार कचरे की मात्रा को कम किया जा सकता है और उसे रिसाइकल करके उपयोगी सामान में बदला जा सकता है।अंकिता चमोला, प्रोजेक्ट मैनेजर, आउटरीच एवं पार्टनरशिप्स, वेस्ट वॉरियर्स ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की शोध एवं कचरा बीनने वालों और कबाड़ियों के इंटरव्यू से यह साफ था कि लोगों के बीच यूज़्ड कार्टन के संग्रहण व रिसाइक्लिंग को लेकर जागरुकता नहीं। पिछले कुछ महीनों में हमारे सहयोगपूर्ण प्रयासों की मदद से हमने मुख्यतः 3 स्तरों पर जागरुकता बढ़ाई है एक उपभोक्ताओं के बीच, दूसरा कचरा बीनने वालों/एकत्रित करने वालों के बीच और तीसरा सरकारी संगठनों के बीच, ताकि उत्तराखंड में इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए सर्वाधिक सहयोग हासिल किया जा सके। हम जब लोगों को यूज़्ड कार्टन से बना अपना अंतिम उत्पाद दिखाते हैं, तो वो चकित रह जाते हैं और कचरे से बनाई गई इस खूबसूरत चीज को छूकर महसूस करना चाहते हैं।