देहरादून, राजधानी दून में एक कैफे संचालक की संदिग्ध हालातों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले से हड़कंप मच गया है और मामला पुलिस के सुपुर्द हो चुका है। वहीं मृतक कपिल के परिजनों ने घर के पास स्थित हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर हत्या का संदेह जताया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहूँची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।
यह घटना डालनवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले चावला चौक की है। पुलिस के अनुसार, कपिल अपने घर के नीचे साइबर कैफे चलाते थे। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात कपिल का हॉस्टल के लड़कों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद बुधवार की सुबह कपिल हॉस्टल के नीचे गिरा पड़ा मिला। उसका पेट फटा हुआ था। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान कपिल ने दम तोड़ दिया। बाद में परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी मय फोर्स के साथ पहुंचे और बारीकी से मामले का तथा साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा करने का दावा किया। पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां लगी हैं जिससे वह खुलासे तक अतिशीघ्र पहुंच सकती है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस मामले को लेकर हॉस्टल के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है।