टिहरी, 27 फ़रवरी;13 साल बाद फिर से कोटी में क्रिकेट मैच होने जा रहा है ।कोटी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कोटी कॉलोनी में 13 साल पहले आईपीएल/रणजी खिलाड़ी यहाँ खेल चुके है।अब पुनः टीएचडीसी के सौजन्य से मैदान तैयार किया गया है। जिसमें टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 26 टीमों की एंट्री हो चुकी है।
मैच का उदघाटन टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एल.पी.जोशी, डॉoए.एन.त्रिपाठी महाप्रबन्धक टीएचडीसी द्वारा 28 फरवरी को 10 बजे रंगारंग कार्यक्रम व बैंड की थाप से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में टिहरी शहर के पुराने रिटायर खिलाड़ियों को बुला कर सम्मान एवं बोटिंग फ्री किया जाएगा।
टीएचडीसी के निदेशक जोशी जी ने कहा कि मैदान को विकसित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। खेल खेलने से युवाओं को नशे से दूर किया जा सकता है, और आज क्रिकेट की बड़ी संभावना है।
संयोजक कुलदीप सिंह पंवार, अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा कि सभी मैच इंटरनेशनल नियमों के अनुसार होंगे।