उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों का आज रिकॉर्ड टूट गया। 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 451 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, मरीजों की संख्या 5300 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक के आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, आज सबसे ज्यादा 204 मरीज हरिद्वार में सामने आए हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज हरिद्वार में 204 (28 प्राइवेट लैब से), नैनीताल में 73, ऊधमसिंह नगर में 98 ( 52 प्राइवेट लैब से), देहरादून में 43 ( 10 प्राइवेट लैब से) केस मिले हैं। वहीं, उत्तरकाशी में नौ, अल्मोड़ा और पौड़ी में चार-चार, पिथौरागढ़ में पांच और टिहरी में 11 संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि आज 52 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 1856 एक्टिव केस हैं। अब तक प्रदेश में 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3349 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

हरिद्वार जिले में मिले 204 संक्रमितों में 169 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 35 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऊधमसिंह नगर जिले में 98 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 51 संक्रमितों के संपर्क में आए हैं और 47 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नैनाताल जिले में 73 संक्रमितों में 29 संपर्क में आए हैं और 44 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। देहरादून जिले में 43 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 38 संक्रमित कॉरल और एचयूएल फैक्टरी के श्रमिक हैं और पांच की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

https://jansamvadonline.com/health/corona-uncontrolled-in-hindustan_unilever-filed-a-lawsuit-against-the-company/