हरिद्वार, टिहरी जनपद के प्रताप नगर ब्लॉक में मदन नेगी मोटर मार्ग पर स्कूली मैक्सी कैब कि दुर्घटनास्थल होने पर तथा बदरीनाथ हाईवे पर लामबगर चट्टान से भारी संख्या में बॉर्डर गिरने से 4 तीर्थयात्रियों सहित 6 लोगों की मृत्यु पर व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कि मृत्यु चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति (रजिस्टर्ड) ने दिल की गहराइयों से दुख प्रकट कर मृतकों की आत्मा शांति हेतु एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के आयोजन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर वह प्रेम नगर आश्रम में दीपदान कर श्रद्धांजलि दी। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि एजेंस इंटरनेशनल स्कूल 2 सालों से बगैर मान्यता के चल रहा था और शिक्षा विभाग अनभिज्ञ था।
       पांडे ने कहा कि सरकार शासन प्रशासन की नींद हमेशा तक जागती है, जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है। दुख प्रकट करने वालों में वह श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे, पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष दिनेश सकलानी, महामंत्री विपुल डेंड्रियाल, पार्षद निशा नौटियाल, पार्षद पति राकेश नौटियाल, रश्मि चमोली, रिता चमोली, मनु रावत, आनंद सिंह नेगी, महेश गौड़, विजय भंडारी, मुकेश जोशी, जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल ,प्रदीप ,आशु  बड़थवॉल, लज्जावती नौटियाल, सतीश जैन, मधु नौटियाल, मंजू लोहानी, सरोज मंगाई, रामदेव मौर्य, सुमन चैहान, प्रतिमा बहुगुणा, बसंती पटवाल, शमशेर खान, अफजल अल्वी, रामदत्त नैनवाल आदि प्रमुख रूप से थे।