चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह में दिए गए संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है. नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता शी रोंग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि चीन को विस्तारवादी कहना आधारहीन है. ‘चीन ने अपने 14 पड़ोसी देशों में से 12 के साथ शांतिपूर्ण वार्ता के माध्यम से सीमा का निर्धारण किया है और जमीनी सीमाओं को मैत्रीपूर्ण सहयोग के बंधन में बदल दिया है. चीन को विस्तारवादी के रूप में देखना आधारहीन है और पड़ोसियों के साथ इसके विवादों को बढ़ा-चढ़ाकर और गलत तरीके से पेश करना भी सही नहीं है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे को लेकर भी चीन ने प्रतिक्रिया दी है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, ‘भारत और चीन लगातार सैन्य और कूटनीतिक बातचीत के जरिए सीमा पर जारी तनाव को कम करने में लगे हुए हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी को कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे सीमा पर तनाव पैदा हो.’
इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लद्दाख के लेह पहुंचे. यहां उन्होंने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘विस्तारवाद की उम्र खत्म हो गई है. यह विकास की उम्र है. इतिहास गवाह है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या वापस लौटने के लिए मजबूर हो गई हैं.’
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पर मौजूद जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है…मैं आपकी जय बोलता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं. मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को पुनः श्रद्धांजलि देता हूं. आज हर देशवासी का सिर आपको नमन करता है. आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है.

https://jansamvadonline.com/national/dragons-opposition-began-in-its-own-country/

#xirong #narendramodi #leh shi_rong #chinese_embassy_spokesman #xirong #expansionist