देहरादून, कल के मुख्यमंत्री आवास कूच के पश्चात माननीय काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज शाम 7:00 बजे राज्य आंदोलनकारियों की एक वार्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ संपन्न हुई , जिसमें आंदोलनकारियों की तरफ से मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, छात्र संघर्ष समिति व डीएवी कालेज के अध्यक्ष वीरेंदर पोखरियाल,कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष यशवंत रावत,ऋषिकेश के विक्रम भंडारी ,बाल गोविन्द डोभाल,प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूरी द्वारा बैठक में सहभागिता की गई .
उत्तराखंड आंदोलनकारीयों के मामले में आखिर कौन कर रहा है गुमराह
5 मिनट की इस मुलाकात में आंदोलनकारियों द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि उन्हें सब बातों का संज्ञान पहले से ही हैं और वह इस विषय पर माननीय मंत्री गणेश जोशी से मंत्रणा कर समाधान का प्रयास कर रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल द्वारा निवेदन किया कि हमारे साथी पिछले साढ़े-चार सालों से इस वार्ता का इंतजार कर रहे थे इसलिये अगर 15 अगस्त तक माननीय मुख्यमंत्री कोई सुखद घोषणा कर देते हैं तो यह आंदोलनकारियों के घावों पर मरहम का काम करेगा. अन्यथा हम सभी लोगों को मजबूरन आगामी रणनीति के लिए विवश होना पड़ेगा .