स्वदेशी जागरण मंच , कोटद्वार ने कार्यालय मे  बैठक कर, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश मे चल रही विभिन्न विकास  परियोजना मे चीन निर्मित उत्पादों व उपकरणों के इस्तेमाल पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए उनका  आभार व्यक्त किया गया। मंच ने इस फैसले को राष्ट्र व राज्य हित मे एतिहासिक कदम बताया। कुछ दिन पूर्व ही स्वदेशी जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मंडल में मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे आत्मनिर्भर अभियान एवं चीनी सामान के पूर्ण बहिषकार करने की दिशा मे ठोस कदम उठाने की मांग की थी।

इस अवसर पर प्रान्त संघर्ष वाहिनी प्रमुख #प्रवीण पुरोहित ने कहा कि यह चीनी सामान का बहिष्कार  न सिर्फ राष्ट सुरक्षा की दृष्टि से बल्कि सामरिक, आत्मनिर्भरता एंव स्वरोजगार की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है और यह मुख्यमंत्री का बड़ा ही साहसिक एवं एतिहासिक निर्णय है, इससे छोटी बडी भारतीय कम्पनियों को अपना व्यापार बढाने एवं विस्तार करने का मौका एवं युवाओं  को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री के लगातार लिये जा  रहे स्वरोजगार की दिशा मे नीतिगत फैसले यह दर्शाते हैं कि वे स्वरोजगार व स्वदेशी के लिये काफी गम्भीर हैं। प्रान्त सह प्रचार प्रमुख आशीष रावत ने कहा कि चीन द्वारा लगातार किए जारहे दुस्साहसिक कृत्यों से पूरा देश आहत था और विषेश रूप से वीर भूमि, सेना भूमि उत्तराखंड मे हमारे वीर जवानों की वीरगति होने के बाद जो उबाल था उसका यह त्वरित प्रतिउत्तर देकर मुख्यमंत्री ने जनभावनों का सम्मान किया व जनभावना को उचित स्वरुप दिया इससे हमारे वीर जवानो का मनोबल तो बढेगा ही साथ ही चीन की आर्थिक व कूटनीतिक घेराबंदी भी होगी । उल्लेखनीय है कि स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा देश भर मे चलाए जारहे डिजीटल हस्ताक्षर अभियान मे उत्तराखंड सभी पहाडी राज्यों मे पहले स्थान मे रहा। कुछ दिनो पहले ही मुख्यमंत्री भी इस अभियान से जुडे थे और उन्होने विस्तार से इस अभियान की जानकारी ली तथा अपने भी कुछ सुझाव मंच को इस अभियान के लिये दिये थे। जल्द ही मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से देहरादून मे मुलाकात करेगा।बैठक की अध्यक्षता मेहरबान सिंह रावत ने करी , संचालन नरेंद्र सिंह ने किया। बैठक मे कृष्णा नेगी ,अनिल बिन्जोला, पूर्णिमा बर्थवाल, महेंद्र सिंह, लक्ष्मी रावत, कमला रावत, कमल रावत ,राहुल गुसाईं आदि उपास्थित रहे।