अभी कोरोना का दर्द खत्म भी न हुआ था कि अब कुदरत ने भी अपना  कहर बरपाना  शुरू कर दिया न जाने कब मिटेंगी बिहार की  दुश्वारियां . बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान लखीसराय, गया, बांका, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा और भोजपुर जिले में आसमानी बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हुई है.

पीटीआई के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार को चार- चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान जहां तक ​​संभव हो अलर्ट रहें और घर के अंदर ही रहें. मौसम विभाग ने भी राजधानी पटना, भोजपुर, वैशाली, नालंदा सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बिहार में पिछले 15 दिनों में बिजली गिरने से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. बीते 25 जून को बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी. बिजली गिरने से राज्य भर में 83 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना में सबसे ज्यादा गोपालगंज जिले में 13 लोगों की मौत हुई थी. जबकि मधुबनी और नवादा जिले में आठ-आठ लोगों की जान चली गई थी.

 

https://jansamvadonline.com/in-context/corona-how-long-will-the-epidemic-last/