देहरादून, ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने के लिए तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
तीन दिवसीय वर्कशॉप के आयोजन के संबंध में पत्रकार वार्ता करते आयोजक |
ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि सिविल सर्विसेज के मानक स्तर पर तैयारी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें अब अपनी तैयारी के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि देहरादून में ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकेडमी छात्रों का सफल मार्गदर्शन कर रही है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे उमीदवारांे के लिए देहरादून की ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी द्वारा तीन दिन 14 मार्च से 16 मार्च के लिए निशुल्क वर्कशॉप कराई जा रही है। जिसमे इस वर्ष आयोजित होने वाली आईएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन किया जायेगा। ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी के संस्थापक तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बताया की यह परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है। मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आंसर राइटिंग प्रैक्टिस महत्वपूर्ण है। जब की प्रारंभिक परीक्षा में (डब्फ) प्रश्नो का अभ्यास महत्वपूर्ण है। अकादमी के द्वारा १२ निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध कराई जाएगी। अकादमी में वर्ष 2020 के लिए सामान्य अध्ययन के नए बैच जून 2019 से प्रारम्भ होंगे जिसके लिए प्रवेश 10 अप्रैल 2019 से शुरू होंगे। वर्कशॉप के लिए इच्छुक छात्र अकादमी से संपर्क करके निशुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल तथा डायरेक्टर मीनू अग्रवाल आदि मौजूद थे।