देहरादून, एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति ने अपनी नियुक्ति व पेंशन सहित समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि लगातार संधर्ष करने के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

      यहां समिति के अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी के नेतृत्व में एसएसबी स्वयंसेवक धरना स्थल पर इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक शासनादेश के आधार पर स्वयं सेवकों को कुछ जनपदों में लोक निर्माण विभाग के मेट एवं बेलदार पदों पर नियुक्ति दी गई थी एसएसबी स्वयं सेवक सभी जनपदों में नियुक्ति की मांग कर रहे थे किन्तु इस बीच लोक निर्माण विभाग ने कई जनपदों में कार्य में लगे गुरिल्लों को हटा दिया तथा जो कार्य पर लगे है उन्हें न तो पूरा मानदेय दिया जा रहा हे और न ही समय से भुगतान किया जा रहा है। प्रमुख अभियंता ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जल्द ही कार्यवाही न होने पर फिर से विभागवार आंदोलन शुरू किया जायेगा। सभी जनपदों में विभाग द्वारा नियमित नियुक्तियां दी जाये और एक राज्य में दो शासनादेश किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगें। उनका कहना है कि जब तक शासन प्रशासन से स्पष्ट दिशा निर्देश तथा नियुक्तियां प्रारंभ नहीं की जाती है तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा और अन्य विभाग के कार्यालयों पर भी आंदोलन किया जायेगा। अब संघर्ष करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है जो चिंता का विषय हे। उनके हितों के लिए किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है इस अवसर पर अनेक एसएसबी स्वयंसेवक मौजूद थे।