रुद्रपुर, बीआरसी सभागार में जूनियर शिक्षक संघ की बैठक आहूत की गयी। जिला शिक्षाधिकारी रवि मेहता की उपस्थिति में कई प्रस्ताव पारित कर मांगें रखी गयीं। जिसमें कहा गया कि जूनियर हाईस्कूलों में समायोजन किया जाये और पदोन्नति की प्रक्रिया हो। जनपद में लगभग 70 विद्यालय एकल शिक्षक हैं और 20 विद्यालय शिक्षक विहीन हैं।
समायोजित शिक्षकों द्वारा तत्काल पद भरे जायें। सर्वशिक्षा अभियान के तहत सातवें वेतनमान का एरियर शीघ्र दिया जाये, विद्यालयों के विनियमितीकरण एसएमसी अध्यक्षों की अनुमति के बिना न किया जाये, 17140 वाले शिक्षकों का पुननिर्धारण व वसूली एरियर न की जाये, कम छात्रसंख्या दर्शाकर विद्यालयों को बंद कराने की साजिश की जा रही है जिसका विरोध किया जायेगा। एक ही स्थान पर पढ़ाने वाले शिक्षकों का वहीं समायोजन किया जाये और उर्दू शिक्षकों का अलग से पद स्थापित किया जाये।
बैठक में सत्यपाल सिंह, रणवीरसिंह, सूरज सक्सेना, योगेंद्र गोयल, जयप्रकाश सिंह, इंद्रवीर सिंह, राजेंद्र बिष्ट, प्रमोद चैहान, गोपी सिंह, मदनलाल लोधी, खेमकरन सिंह, फूलवदन मौर्य, प्रभासाहू, अमरनाथ शर्मा, गेंदनलाल,नरेश वर्मा, जीवन भट्ट, कैलाश सक्सेना, राजकुमार, ब्रजेश दुबे आदि मौजूद थे