रुद्रपुर,सिडकुल पंतनगर एवं किच्छा स्थित इंटरार्क प्रा-लि- के आंदोलित श्रमिकों व उनके परिजनों ने आज हजारों की संख्या में यहां अम्बेडकर पार्क में विशाल महापंचायत आयोजित कर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। महापंचायत को श्रमिक संयुक्त मोर्चा के कई नेताओं ने भी सम्बोधित किया। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि इंटरार्क श्रमिकों की जायज मांगों को पूरा करने के बजाय प्रबंधन उनका उत्पीड़न कर रहा है। श्रमिकों की असंवैधानिक कटौती कर गंटबंदी तक कर दी है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी श्रमिकों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि तमाम फैक्ट्री प्रबंधन श्रम कानूनों की अनदेखी कर रहे हैंजिसका खामियाजा श्रमिकों व उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी प्रबंधन के साथ मिलकर श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्रमिकों की मांग स्वीकार करने के बजाय श्रमिकों के परिजनों पर मुकदमे थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि श्रमिकों की न्यायोचित मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो श्रमिक परिजनों सहित आंदोलन और तेज करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों व फैक्ट्री प्रबंधन की होगी। महापंचायत को गणेश मेहरा, कैलाश पांडे, मिथलेश जोशी, सुरेंद्र रावत, कांग्रेस नेता हरीश पनेरू, दिनेश तिवारी, दलजीत सिंह, राकेश, भरत जोशी, निहारिका सिंह सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। महापंचायत के पश्चात श्रमिकों व उनके परिजनों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विशाल जुलूस भी निकाला।
इस दौरान लक्ष्मण, दलजीत, राकेश, दिनेश तिवारी, हेम, दिनेश भट्ट, मदन बिष्ट, गंगा सिंह, बालम सिंह, भुवन पंत, पान मोहम्मद, रविन्द्र, राजू, बलजीत सिंह, अभिलाष, सविता, पूर्णिमा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक और उनके परिजन शामिल थे।