ऋषिकेश, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के स्मृति में एवं गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तराखंड शहीद स्मारक ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि राज्य निर्माण में शहीदों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है उनके सपनों का प्रदेश बनाने के लिए सरकार को अपनी भूमिका निभानी चाहिए ।
उत्तराखंड शहीद स्मारक ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण किया वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता इंद्रमणि बडोनी एवं राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए चले आंदोलन में अनेक आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी उन सब की शहादत के बल पर आज उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है।
श्री अग्रवाल ने राज्य निर्माण के दौरान चले आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा है कि यह जन आंदोलन था स परंतु आंदोलनकारियों के साथ उस समय की प्रदेश सरकार ने अत्याचार किया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों ने हमेशा प्रदेश के हित के लिए सरकारों से मांग की और निश्चित रूप से उन मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज का यह दिन इस राज्य को और आगे बढ़ाने के लिए संकल्प दिन के रूप में मनाया जाना चाहिए स श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहे।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ,विक्रम भंडारी, डीएस गुसाईं ,गंभीर सिंह, बलवीर सिंह नेगी, युद्धवीर चैहान, महिपाल बिष्ट, रुकुम पोखरियाल, हरिदत्त, नारायण दास, ऋषिराज कुकरेती, सत्य प्रकाश जख्मोला, चेतन शर्मा, सोहन लाल जोशी, अरुण पवार, संजय शास्त्री, कमला नेगी ,महावीर रावत,उषा रावत, रामेश्वर चैहान, सुशीला शर्मा, मुन्नी ध्यानी, डीएस नेगी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया।