रुड़की, रामनगर की गली नंबर आठ स्थित महाकाली मंदिर में शुक्रवार को महाकाल भैरव अष्टमी के मौके पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

   इस मौके पर प्रवचन देते हुए मंदिर की मुख्य पुजारी अमृत शर्मा ने कहा कि कालभैरव के पूजन से भक्तों के सारे मनोरथ पूरे हो जाते हैं। कालभैरव सभी देवी तीर्थों और शिव धामों में विराजते हैं।उन्होंने कहा कि भैरव पूजन से भक्तों का अंतरूकरण शुद्ध होता है। कालभैरव भक्त को वैभव, यश और ज्ञान प्रदान करते हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विश्व कल्याण के लिए महा कालभैरव की 40 दिन तक अखंड जोत जलाई गई थी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ काल भैरव के महिमागान से हुआ। इस मौके पर जगदीश शर्मा देश प्रेमी, साक्षी, विनोद खन्ना, शिखर, प्रियंका शर्मा, शिव कुमार शर्मा, साक्षी कोहली आदि मौजूद रहे।