राज्य आन्दोलन कारी स्व० इन्द्रदत्त शर्मा जी के बेटे क्रान्ति कपरवान को सरकार के दबाब में पुलिस ने गिरफ्तार  कर दिया है! क्रन्ति पिछले कुछ महीनों ने यमकेश्वर में हो रहे जमीन कब्जा की लडाई लड रहा था! सबसे दुखद बात यह है कि आज पूरा देश जहां अटल जी के देहावासन पर शोकाकुल था और पूरे देश में  राष्ट्रीय शोक का माहौल था  ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य आन्दोलनकारी परिवार के साथ यह बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की ।
    आज के दिन ऐसी कार्यवाही निन्दनीय है! ऐसी घृणित कार्यवाही सरकार की  मंशा पोल खोलती है।
पूरे यमकेश्वर में आज क्रान्ति कपरूवान पर सरकार के इशारे पर हुये अत्यचार के कारण जन आक्रोश व्याप्त है।
    क्रान्ति कपरूवाण ने थाने मे ही आमरण अनशन की घोषणा कर दी है और कहा जब तक भू माफियाओं  से अवैध कब्जा नही छुडा लूगा तक तक राज्य आन्दोलन की तर्ज पर जन सहयोग से अपना अनशन जारी रखूगा!