रूद्रपुर,  ट्रांजिट कैम्प आई ब्लाक में चल रहे श्री गणेश महोत्सव के मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव हिमांशु गावा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फीता काटकर उदघाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर शीश नवाया। उन्होंने सभी के लिए  सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री गावा ने कहा कि आई ब्लाक में पिछले दो वर्षों से गणेश महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। यह सराहनीय प्रयास है। उन्होनें कहा कि धार्मिक आयोजनों में सभी को बढ़ चढकर भागीदारी करनी चाहिए।श्री गावा ने कहा कि तराई कौमी एकता का गुलदस्ता है यहां पर सभी पर्वों को मिल जुलकर आपसी सदभाव के साथ मनाने की परम्परा रही है।

  उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्व हमें आपसी मेल जोल और भाईचारे की भावना को बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। हमें आपसी मतदभेद भुलाकर ऐसे पर्वों को मिलजुलकर मनाना चाहिए तभी धार्मिक पर्वों का उद्देश्य सार्थक होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। डांस प्रतियोगिता में ब्रिलिएंट एकेडमी ने प्रथम, जन्म भूमि पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, और आस्था पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमांशु गावा और विशिष्ठ अतिथि राजकुमार साहा को आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक परिमल राय, किरन सरदार, अनूप राय, शुभम मंडल, नरेश सरकार, शुभम ढाली, शुभम मंडल, दीपांकर सरकार,दीपांकर विश्वास, केना मण्डल,अजय दास, सुब्रत विश्वास, शुभंकर समेत तमाम लोग मौजूद थे।