अल्मोड़ा/स्याल्दे,  लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जनपद मुख्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े इसलिए तहसील स्तर पर ही ऐसी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें उक्त निर्देश नितिन सिंह भदौरिया ने आज स्याल्दे में आयोजित तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप तहसील दिवसो में समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित किया जाय साथ ही निस्तारण की आख्या जिला कार्यालय को प्रेषित की जाय।

तहसील दिवस में आज कुल 109 शिकायते और समस्यायें दर्ज की गयी। अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी की उपस्थित अधिकारियों के समक्ष मौके पर निस्तारण किया। ज्यादातर शिकायतें पेयजल, विद्युत, लो0नि0वि0, जल निगम, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग आदि से सम्बन्धित थी। विद्युत विभाग के सब स्टेशन देघाट में विद्युत आपूर्ति अनेक स्थानो पर बाधित होने की शिकायत एवं देघाट से स्याल्दे विद्युत लाइन सही नहीं बिछाये जाने की शिकायतों पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जाॅच करने के निर्देश दिये। समैया-भरसौली पेयजल योजना पूर्ण होने के बावजूद पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जाॅच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा। तहसील दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट में एन्टीवेनम इन्जेक्शन न होने की शिकायत भी तहसील दिवस में की गयी। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल इन्जेक्शन सहित अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान विभिन्न पेंशन सम्बन्धी शिकायती पत्र भी इस तहसील दिवस मंे प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को पात्र व्यक्तियों को पेंशन प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश दिये।

तहसील दिवस में अनेक शिकायतें राशन न मिलने, आधार कार्ड से लिंक कराये जाने के बाद भी समस्यायें हल न हो पाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दो दिन के भीतर जिला पूर्ति अधिकारी को सभी प्रकरणों को जो उनके स्तर से लम्बित है को निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस दौरान अनेक मोटर मार्गों के सुधारीरकण व धनराशि प्राप्त होने के बाद भी कार्य प्रारम्भ न होने की शिकायत प्राप्त हुई। जैनल-देघाट मोटर मार्ग की खराब गुणवत्ता व नालियाॅ नहीं बनाये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक के अनुरूप मोटर मार्ग में नालियाॅ बनाने के निर्देश दिये।

तहसील दिवस में विभिन्न विद्यालयों में अध्यापको की कमी की शिकायत पर मुख्य शिक्षाधिकारी ने अवगत कराया कि 30 सितम्बर तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी जिससे शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया जायेगा। लोगो द्वारा समैया-पत्थरखोला नहर में धनराशि प्राप्त होने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होने की शिकायत सहित अन्य शिकायतें नहरो के सम्बन्ध में की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी का निस्तारण यथा शीघ्र करने के निर्देश दिये। इस तहसील दिवस में मा0 विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने भी विभिन्न समस्यायें रखी। उन्होंने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया कि तहसील दिवस में सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण करना ही राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना को साकार करने के लिए तहसील दिवस, बहुउददेशीय शिविर आदि का आयोजन किया जाता है। अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के प्रपत्र रखने चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, ब्लाॅक प्रमुख आनन्दी कत्यूरा, तहसीलदार प्रताप राम, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख गोपाल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य हंसा नेगी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।