जोशीमठ, पाखी-ह्यूंणा मोटर मार्ग निर्माण की मांग पूरी न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बस स्टेशन पर बदरीनाथ के विधायक का पुतला दहन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से आंदोलन के बाद भी विधायक उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे और न ही सड़क निर्माण के लिए कोई प्रयास किए गए।
गौरतलब है कि पाखी-ह्यूंणा मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण 13 दिनों से तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पांच वर्ष से वन भूमि हस्तांतरण की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं। मगर विभाग, प्रशासन व सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लिहाजा ग्रामीणों को आंदोलन जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। पुतला दहन करने वालों में प्रमुख प्रकाश रावत, रमेश चंद्र सती, बलवीर सिह रावत, भादी देवी, प्रताप सिह भंडारी, पुष्कर भुजवाण सहित कई ग्रामीण शामिल थे।