देहरादून, हैप्पी एंटरटेनमेन्ट प्रोडक्शन द्वारा फिल्म दलदल का बडे पर्दे के लिए पुनर्निर्माण किया जा रहा है। सुप्रसिद्व रंगकर्मी नरेश बोहरा द्वारा अभिनित 1982 मे बनी फिल्म है 36 वर्षो के बाद भी यह फिल्म यू-ट्यूब में भी पसंद की जा रही है।

    फिल्म मां और बेटी के भावानात्मक सम्बन्धों और बडे शहरों के प्रदूषित माहौल पर आधारित है फिल्म की परिकल्पना, पटकथा, सम्पादन और निर्देशन नरेश बोहरा कर रहे हैं फिल्म का छायांकन प्रतिभावान युवा छायाकार गौरव चैहान द्वारा किया जायेगा। संगीत के अतिरिक्त फिल्म में पांच गाने भी होगें कलाकारों की आॅडिशन प्रक्रिया जारी है फिल्म के सहयोगी जागृति डोभाल और रमेश नौडियाल भी उपस्थित रहे। और इस फिल्म में 1982 में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रेम कश्यप 36 साल बाद भी वहीं भूमिका निभा रहे हैं। आज हिन्दी भवन में पत्रकार वार्ता में नरेश बोहरा ने कहा कि गढवाल के सभी क्षेत्रों की उभरती हुई प्रतिभाओं को मौका दिया जायेगा। फिल्म  प्रसिद्व नाटकार दयाप्रकाश सिन्हा के नाटक सादर आपका पर आधारित है