देहरादून, परेड ग्राउंड धरना स्थल पर एस0एस0बी प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्लाओं के धरने को एक वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा सरकार की सद्बुद्धि को बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। आंदोलनरत गुरिल्लाओं ने ईश्वर से सरकार को सद्बुद्धि देने और जारी शासनादेशों, घोषणाओं व निर्णयांे का क्रियान्वयन करने की शक्ति प्रदन करने की प्रार्थना की। इसके अलावा यह भी प्रार्थना की गई कि एस0एस0बी गुरिल्लाओं को ईश्वर शक्ति प्रदान करें कि वे अपनी लड़ाई को मजबूती से लड़कर जीत हासिल कर सकें।
विगत 12 वर्षो से एसएसबी प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्ला नौकरी पेंशन की मांग को लेकर आन्दोलित है तथा विगत एक वर्ष से देहरादून परेड ग्राउंड मे धरने मे बैठे हुए है। सन् 1962 मे भारत-चीन युद्ध के बाद सीमाओं की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने हेतु सीमावर्ती गांवों के युवक-युवतियो को छापामार युद्ध मे प्रशिक्षित किया गया था तथा इन्ही लोगो को 2002 तक एस0एस0बी मे नियमित नियुक्ति भी दी जाती रही किन्तु 2002 मे योजना समाप्त कर दी गयी एस0एस0बी मे सीधी भर्ती प्रारम्भ हो गयी जिससे सीमावर्ती क्षेत्रो के हजारो युवक-युवतियो के सपने चकनाचूर हो गये जो एस0एस0बी मे भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते थे उसके बाद देश के अनेक हिस्सों मे आंदोलन शुरू हो गया तथा केंद्र व राज्य सरकारो ने समय-समय पर अनेक घोषणाएं तो की लेकिन उनका क्रियान्वयन नही किया इससे गुरिल्लाओं ने शासनादेशों घोषणाओं निर्णयो के क्रियान्वयन हेतु एक वर्ष से धरना देना प्रारम्भ किया। आज के कार्यक्रम मे अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, बृजमोहन नेगी, लक्षमण सिंह नेगी, जबर सिंह प्यारे लाल जगुड़ी, अनीता नौटियाल, संगीता चमोली सहित अनेक गुर्रिल्ले उपस्थित थे।