रायवाला, मोतीचूर रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व के तत्वावधान में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला के प्रांगण में वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि मनुष्य और जीव-जंतुओं के बीच तालमेल स्थापित करने के लिए प्रत्येक वर्ष वन्य जीव जंतु सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच में किया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि मानव आबादी जंगलों की ओर बढ़ रही है परिणाम स्वरूप जीव जंतु ग्रामीण क्षेत्रों की ओर अपना रुख कर रहे हैं । जंगल के किनारे रहने वाले नागरिकों को जागरूक कर वन्य जीव जंतुओं को सुरक्षित रखने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल नें कहा है कि बहुत सारी पशु पक्षियों की प्रजातियां आज समाप्त होने के कगार पर है जीव जंतुओं को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं और स्वयं को जीव जंतुओं से सुरक्षित रखने के लिए भी जागरूकता आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं परंतु इसके बावजूद भी बांघ के आंतक से लोग परेशान रहे हैं। इस अवसर पर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर ने वन विभाग द्वारा स्थानीय ला अवसर पर निदेशक राजाजी नेशनल पार्क सनातन सोनकर, वन्य जीव संरक्षण प्रदीप कुमार , ग्राम प्रधान सतेन्दर धर्मादा, वेद प्रकाश कुमारी, चंद्र सिंह नेगी ,राजेश जुगलान, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ, अजय शेखर बहुगुणा, बीएस तोमर, रेंज अधिकारी दिनेश उनियाल, प्रमोद ध्यानी, ज्वाला प्रसाद ,जी राजेंद्र मोहन नौटियाल, शरणप्पा कुमार आदि लोग उपस्थित थे।