नैनीताल, स्वच्छता का पारिस्थिकी, पर्यावरण, मानव एवं अन्य जीवो से सीधे सम्बन्ध होने के कारण यह कार्य सफाई कर्मियों और सरकारी विभागों की जिम्मेदारी होने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कार्य है। यह बात जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य फोकस लोगों में स्वच्छता के प्रति बेहतर व्यवहार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की और अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये। 

लोगों को जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों का उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान को सफल बनाने के लिये जनपदीय अधिकारी प्रतिदिन नियमित रूप से विगत दिवस किये गये कार्य की समीक्षा करते हुये उस दिन अथवा अगले दिन किये जाने वाले कार्यों की सूक्ष्म स्तर तक प्लानिंग कर अद्यतन प्रगति की जानकारी प्रतिदिन वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठक कराकर ग्रामीण स्वच्छता की स्थिति पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में स्वच्छता श्रमदान कार्य, स्वच्छता रेली, स्वच्छता पर निबन्ध, पेंटिंग,भाषण आदि प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के साथ ही जन-जागरूकता रथ का भी उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कें अन्तर्गत 17 से 23 सितम्बर तक वृहद्ध स्तर पर वृक्षारोपण, वाॅल पेंटिंग का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही डस्टबिन व सीसीटीवी केमरे लगाने का कार्य किया जायेगा, फुटपाथों की साफ सफाई किये जाने के साथ ही नागरिकों को कूड़ा एकत्र करने के लिए बैग, छड़ी, ग्लब्स सहित अन्य सामान भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 से 27 अक्टूबर तक सब्जी मण्डियों, व्यापारिक क्षेत्रों, फ्लाईओवर, बस स्टेशनों, पार्को, हरीटेज स्थलों, जल क्षेत्रों एवं टूरिस्ट स्थलों आदि पर जन सहभागिता से स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर से 2 अक्टूर तक सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, मरम्मत का कार्य करने के साथ ही निर्धारित मापदण्डों के आधार पर शौचालयों की रेटिंग आदि से सम्बन्धित गतिविधियाॅ संचालित की की जायेगी तथा स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्द्र सती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रूपराम, अधिशासी अधिकारी राजु नबियाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।