ऋषिकेश,9 दिसंबर : अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे आंदोलनकारियों को आज प्रातः गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार लंबे समय से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों द्वारा अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने व इसकी सीबीआई द्वारा आज इस मुद्दे पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपने का इरादा था। जिसकी भनक स्थानीय पुलिस के मार्फत उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई, जिसके पश्चात प्रातः 5 बजे के लगभग राजेंद्र गैरोला को उनके घर से व श्रीमती सरोजनी थपलियाल एवं रेनू नेगी को दुर्गा मंदिर, ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

देखिये वीडियो

#justiceforankitabhandari #narendramodi #primeminister #bjp4uk #bjp #congress #aamaadmiparty #aap #youthcongress #uttarakhand #uttarakhandi #uttarakhandnews #cbi #pushkar_singh_dhami #amitshah #jpnadda #gujrat #rahulgandhi @priyankagandhi @NeelamUttarakhandi @NYOOOZHINDI @SamajwadiAkhilesh