कंबल वितरण 31 दिसंबर को 
अल्मोड़ा,  चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा किशन चन्द्र गुरूरानी ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी, अल्मोड़ा के तत्वाधान में आगामी 31 दिसम्बर, 2018 को स्थान रैमजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा में प्रातः 11ः00 बजे बेसहारा एवं निराश्रित, बेघर लोगों को भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की ओर से जिलाधिकारी अल्मोड़ा/अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों की उपस्थिति में कम्बल वितरित किये जायेगें। चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा ने बेसहारा निराश्रित एवं बेघर लोगो से अपील कि है वे यथा समय रैमजे इण्टर कालेज में पहुॅचें।
—————————————————–
तहसील दिवस 8 जनवरी को 
अल्मोड़ा, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने बताया कि माह जनवरी, 2019 के प्रथम मंगलवार 1 जनवरी, 2019 के स्थान पर द्वितीय मंगलवार 08 जनवरी, 2019 को जिला अधिकारी के आदेशानुसार तहसील दिवस ‘‘ तहसील भनोली के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने इस तहसील दिवस में जिला स्तरीय अधिकरियों तथा तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से उपस्थित होने की अपील की है।
—————————————————–
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 31 दिसम्बर को  
  अल्मोड़ा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आलोक जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 31 दिसम्बर, 2018 को दोपहर 02ः00 बजे बजे विकास भवन में आहूत की गयी है। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े सभी अधिकारियों को प्रतिभाग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों पर अपने विभाग से सम्बन्घित कृत कार्यवाही की रिर्पोट आयोजित बैठक में प्रस्तुत करेंगे तथा कार्यालय की ई-मेल आई0डी0 पर भी उपलब्ध करायेंगे।
————-–——————-
अधिकारी-कर्मचारी दो जनवरी से आंदोलन पर
अल्मोड़ा, उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच की यहां हुई बैठक में लंबित समस्याओं पर तीव्र आक्रोश जताया गया। तय किया गया कि समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग को लेकर कर्मचारी आगामी दो जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। कहा कि हितों की अनदेखी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए चाहे कितना ही संघर्ष क्यों नहीं करना पड़े। वन विभाग के वन चेतना केंद्र में हुई बैठक में वक्ताओं ने कार्मिकों को केंद्र के समान समस्त भत्ते व तत्काल अनुमन्य किए जाने, पूरे सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नतियां दिए जाने, शिथिलीकरण की पूर्ववर्ती व्यवस्था को यथावत रखने, एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है। इसके बाद भी अब तक कार्मिकों की कोई सुध नहीं ली गई है। इससे कार्मिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें दो जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यालयों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी कोई सुध नहीं लिए जाने पर चार फरवरी को कार्मिकों की ओर से सचिवालय का घेराव किया जाएगा। अध्यक्षता चंद्रमणी भट्ट तथा संचालन पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने किया। इस बैठक में विभिन्न विकास खंडों के सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने भागीदारी की।

see also . election 2019.